Xiaomi का सब–ब्रांड Poco जल्द ही अपनी F सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पोको का अगला स्मार्टफोन Poco F2 है। पोको ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वीडियो शेयर कर स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज किया है। पोका का यह टीजर वीडियो 52-सेकेंड का है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
पोको ने अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Poco F2 को टीज करते हुए लिखा है कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह स्मार्टफोन अगले लेवल का है। पोको ने यह ट्वीट अपने इंडिया ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है। इसका मतलब है कि पोको जल्द ही भारत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
The stage is set! The fun has begun! Let us get ready to take it to the next level! Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
Excited? You should be, coz the next year is going to be even crazier.
While we enjoy, let us look back at everything we’ve achieved together! Thank you ❤️ pic.twitter.com/K0432jSj8B
— POCO India (@IndiaPOCO) December 31, 2020
Poco F2 स्मार्टफोन कंपनी के Poco F1 स्मार्टफोन का सक्सेसर स्मार्टफोन है। पोको ने Poco F1 स्मार्टफोन को साल 2018 में लॉन्च किया था। Poco F1 स्मार्टफोन को इंडियन यूजर्स को बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। यह स्मार्टफोन अफोर्डेबल कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
Poco F1 स्मार्टफोन को लेकर पोको ने फिलहाल किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है। Poco F1 स्मार्टफोन स्मार्टफोन को भारत में Qualcomm Snapdragon 732G SoC के साथ पेश किया जा सकता है। Poco F1 स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दे सकता है। इस स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। Poco F1 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4,2.0mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग स्पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
Poco F1 स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो यह फोन क्वाड रियर सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में चार – वाइड, अल्ट्रावाइड, मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर दिए जा सकता हैं। Poco F1 स्मार्टफोन को ग्लोबल वेरिएंट को NFC सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।