पोको ने इस साल के अंत में एक टीजर जारी कर Poco F2 स्मार्टफोन को टीज किया था। टीजर के बाद से ही इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ ना आकर मिड रेंज स्पेक्स के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डिवाइस Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि फोन में Snapdragon 732G प्रोसेसर नहीं होगा। यूट्यूबर मुकुल शर्मा से बातचीत में Poco India के डायरेक्टर अनुज शर्मा ने फोन की कुछ एक्सक्लूसिव जानकारियां शेयर की हैं। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
बातचीत के दौरान अनुज ने बताया कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ नहीं आएगा। दिसंबर में दो लैपटॉप बैटरी R15B02W और R14B02W को BIS सर्टिफिकेशन मिला था। इसके बाद से ही खबरें आ रही थी कि पोको ब्रांड जल्द ही लैपटॉप बाजार में भी कदम रख सकता है। हालांकि अनुज शर्मा ने बातचीत के शुरुआती दौर में ही बता दिया कि वह Poco बैटरी जरूर थी, लेकिन वह लैपटॉप के लिए नहीं हैं। Also Read - Poco F3 हो सकता है Xiaomi का यह स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Poco F2 पर क्या बोले कंपनी एक्जीक्यूटिव?
इस दौरान अनुज शर्मा ने कई बार Poco F2 के बारे में बातचीत की, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन Poco F2 के नाम से आएगा या Poco F3 के नाम से। उन्होंने बताया कि कंपनी की Poco F सीरीज में Snapdragon 732G प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं होगा। इससे संकेत मिलता है कि Poco F1 का सक्सेसर फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो सकता है। गौरतलब है कि पोको ने अपने पहले स्मार्टफोन पोको एफ1 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया था, जो उस वक्त का फ्लैगशिप प्रोसेसर था। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में किफाती कीमत पर लॉन्च हुआ था। Also Read - Redmi K40 5G को POCO F2/F3 के नाम से किया जाएगा लॉन्च! सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
अनुज शर्मा ने बताया कि नए पोको स्मार्टफोन की कीमत पोको एफ1 के मुकाबले ज्यादा होगी, क्योंकि स्मार्टफोन को Poco F1 की कीमत पर लॉन्च करना मुमकिन नहीं होगा। हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन की वास्तिवक कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि Poco F2 Pro स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त महीने में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन 599 यूरो (लगभग 52,920 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन Redmi K30 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन था, जो Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एफ1 स्मार्टफोन का सक्सेसर एक फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 25 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है। अनुज ने बताया कि उनकी टीम एक ऐसे प्रोडक्ट पर काम कर रही है जो वास्तव में पोको एफ1 का सक्सेसर बन सके। वह कुछ भी हो सकता है और उसका नाम फोको एफ2 नहीं भी हो सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नए प्रोडक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।