Poco ने अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। ब्रांड के दो स्मार्टफोन Poco M2 और Poco C3 की कीमत कम हुई है। पोको ने दोनों स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमत कम की है। यह दोनों डिवाइस 10 हजार रुपये के बजट में आते हैं। कटौती से पहले Poco M2 स्मार्टफोन 10,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा था। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज वेरिएंट की थी, जो अब कम होकर 9,999 रुपये हो गई है। जबकि फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1,500 रुपये की कटौती के साथ 10,999 रुपये में मिल रहा है। Also Read - Poco F3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
पोको C3 की कीमत भी कम हुई है। स्मार्टफोन का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। इस वेरिएंट को 7,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये कम की गई है। Also Read - Poco M3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G का मजा
Poco M2 स्पेसिफिकेशन्स
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.53-inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2340X1080 पिक्सल रेजलूशन का है। हैंडसेट में MediaTech Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य कैमरा 13MP का है। इसके अतिरिक्त फोन में 8MP का एक और 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। Also Read - Poco X3 Pro की पहली सेल, डिस्काउंट पर मिलेगा 48MP कैमरा और 5160mAh वाला फोन
पोको C3 स्पेसिफिकेशन्स
Poco C3 स्मार्टफोन में 6.53-inch का HD+ डिस्प्ले मौजूद है, जो 1600X720 पिक्सल रेजलूशन का है। यह डिवाइस भी मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर पर काम करता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगाई गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 2-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में 5-MegaPixel का एक सेंसर लगा है।