POCO M3 price hiked: अगर, आप POCO M3 बजट फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है। दरअसल, Xiaomi के सब ब्रांड POCO ने अपने पिछले दिनों लॉन्च हुए बजट फोन M3 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने फोन के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा किया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म के लिए इस फोन की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। Also Read - 108MP कैमरा वाले Xiaomi 11i 5G पर जबरदस्त ऑफर, मिल रहा 6000 रुपये का डिस्काउंट
नई कीमत
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, POCO M3 की रिटेल प्राइस में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। फोन का 6GB RAM + 64GB वेरिएंट अब 10,999 रुपये की जगह 11,499 रुपये में मिलेगा। वहीं, इस फोन का 6GB RAM + 128GB वेरिएंट 11,999 रुपये की बजाय 12,499 रुपये में मिलेगा। वहीं, ऑनलाइ चैनल flipkart पर भी फोन की कीमत अब बढ़ गई है। इसकी नई प्राइसिंग 500 रुपये इजाफे के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन और टेबलेट समेत कई प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट
POCO M3 के स्पेसिफिकेशन्स
इस बजट फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कवरिंग की गई है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC के साथ आता है। फोन में 6GB RAM और 128GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। Also Read - पावरफुल कैमरे वाले Xiaomi 11T Pro 5G पर धमाकेदार ऑफर, मिल रहा 2000 का तगड़ा डिस्काउंट
इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है। वहीं, इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।
POCO M3 की खास बात यह है कि इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 18W का फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C, Wi-Fi, Bluetooth कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। यह फोन Android 11 पर काम करता है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।