Published:Wed, November 03, 2021 10:44am
POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने हाल में ही घोषणा कि है कि यह स्मार्टफोन 9 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च होगा। लॉन्च डेट आने के बाद से ही स्मार्टफोन से जुड़ी लीक और डिटेल्स आने लगी हैं। ब्रांड ने इस स्मार्टफोन की आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं की है, लेकिन एक लीक में इसका कथित डिजाइन सामने आया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सर्टिफिकेशन के कारण स्मार्टफोन के मुख्य फीचर की भी जानकारी हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पोको का नया फोन हाल में चीनी बाजार में आए Redmi Note 11 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन होगा।
स्मार्टफोन की कथित तस्वीर सामने आई है, जिसमें इसके डिजाइन की जानकारी मिलती है। देखने में यह डिवाइस Redmi Note 11 जैसा ही लग रहा है, लेकिन रियर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग है। हैंडसेट का कैमरा मॉड्यूल आपको POCO M3 की याद दिलाएगा।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.6-inch का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 6nm आर्किटेक पर तैयार किया गया है। फोन में 4GB RAM, 6GB और 8GB RAM का विकल्प मिल सकता है। साथ ही इसमें 128GB का स्टोरेज दिया जा सकता है।
इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें स्टोरेज एक्सपेंशन मिलेगा या नहीं। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अतिरिक्त फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। POCO M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स आई जानकारी काफी हद तक सही लग रही है, लेकिन हमें आधिकारिक जानकारी के लिए 9 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को कई कलर और वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में यह पोको का इस साल का आखिरी फोन होगा।