Poco X3 NFC स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 7 सितंबर को लॉन्च होगा और कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। पोको इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर रही है। बुधवार को शाओमी के सब-ब्रांड ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा कर फोन के स्पेसिपिकेशन्स के संकेत दिए है। इसके अतिरिक्त एक ई-रिटेलर अलिएक्सप्रेस ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया है। जिसके मुताबिक Poco X3 NFC स्मार्टफोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Also Read - Poco X3 पर मिल रहा डिस्काउंट, Flipkart Sale में ऐसे बचा सकते हैं 3000 रुपये
इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलेगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 732G SoC दिया जाएगा। हालांकि पोको ने ट्विटर पर तीन क्रिप्टिक इमेज शेयर की, जिसमें Poco X3 NFC के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। पहली इमेज को डिकोड करने से पता चला किय यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दूसरी तस्वीर से पता चलता है कि फोन में 240Hz का टच सैंपल रेट मिलेगा और तीसरी तस्वीर बताती है कि फोन के दो वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Hello POCO! Here are my answers for the puzzle Also Read - Poco F2 की नई जानकारी आई सामने, कंपनी के अधिकारी ने बताई खास बात
1️⃣ = 120 Hz Display
2️⃣ = 240 Hz Touch Sampling Rate with Latest Qualcomm Snapdragon 732G featuring 4th gen AI Engine, Elite Gaming including Vulcan graphics driver and 64MP Camera.
3️⃣ = $229#ExactlyWhatYouNeed#ExactlyWhatiNeed pic.twitter.com/nOj3DgIaYV
— Al-kashrie Asih (@alkashrieasih) September 3, 2020
Poco X3 NFC में क्या होगा खास
रिपोर्ट की मानें तो हमें इस फोन को प्रो वर्जन भी देखने को मिलेगा। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि तीसरी तस्वीर फोन की कीमत की ओर इशारा करती है। जिनके मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 229 डॉलर (लगभग 16,700 रुपये) हो सकती है। चीनी ई-रिटेलर AliExpress ने इस स्मार्टफोन के लिए एक अलग से पेज जोड़ा है, जिस पर फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर और 64-megapixel के मुख्य कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन में 5,160mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बता दें कि पोको इस स्मार्टफोन को 7 सितंबर को लॉन्च करेगी। यह फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन पंच होल डिस्प्ले और कर्व्ड रेक्टेंगुलर शेप वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।