पोको ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Poco X3 वैश्विस बाजार के बाद अब भारत में भी लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए Poco X3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Poco X2 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है, जो इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। हालांकि पोको ने इस स्मार्टफोन ग्लोबल वेरिएंट से थोड़े अलग स्पेक्स के साथ पेश किया है। भारतीय वेरिएंट में यूजर्स को तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन व दो रंग मिलते हैं। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - Poco X3 पर मिल रहा डिस्काउंट, Flipkart Sale में ऐसे बचा सकते हैं 3000 रुपये
Poco X3 की कीमत और उपलब्धता
पोको का यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत में आता है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन दो रंग- Cobalt Blue और Shadow Grey में लॉन्च हुए हैं। यह 29 सितंबर को फ्लिपकार्ट के जरिए सेल पर आएंगे। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco X3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश के साथ आता है। यह डिस्प्ले HDR10 सर्टिफिकेशन वाला है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 5 दिया है। फोन में हाल में लॉन्च हुआ Qualcomm Snapdragon 732G SoC मिलता है, जो Adreno 618 GPU और 8GB तक के रैम के साथ आता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale deals: Poco ने रिवील की डील्स, कई मॉडल्स मिलेंगे सस्ते
कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel Sony IMX682 है। इसके अतिरिक्त फोन में 13-megapixel का वाइड एंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में यूजर्स को पंच होल कट में लगा 20 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। फोन में 128 जीबी तक का UFS 2.1 स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में Wi-Fi, Bluetooth, 4G, GPS/ A-GPS, IR Blaster, NFC, 3.5mm headphone jack, और USB Type-C port चार्जिंग के लिए दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में accelerometer, gyroscope, ambient light sensor, और proximity sensor मिलते हैं। फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस IP53 रेटिंग के साथ आता है।