Xiaomi का सब ब्रांड Poco जल्द ही Poco X3 Pro को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसे भारत से पहले 22 मार्च को ग्लोबली पेश किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग से पहले इसका डिजाइन ऑनलाइन रिवील हुआ है। साथ ही, इसके कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। Also Read - 108MP + 13MP + 2MP + 2MP कैमरे, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10 पर Amazon Sale में बंपर Discount
Poco X3 Pro में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को वियतनाम के एक रिटेलर ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जहां फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की जानकारी मिली है। एक टिप्सटर (@chunvn8888) ने अपने ट्विटर हैंडल से फोन के स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कीमत के बारे में पोस्ट किया है। Also Read - Xiaomi Mi Mix Fold भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें खास बातें
5160mAh, 33W fast charge
9.4mm thick, 215g
2.5D GG6 front
Dual speakers, Hi-Res, headphone jack
Up to 1TB micro SD
Bluetooth 5, Wi-Fi 5
Side FP
7,990m VND ($343) for the 8/256, expect around $300 or $322 for the 6/128 in VN
1st sale on Shopee on March 26th in VN pic.twitter.com/DHFC9xjWSf Also Read - Tecno Spark 7P भारत में लॉन्च, मिलेगा 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी— CEO of Chun Corp (Tet forever) (@chunvn8888) March 19, 2021
टिप्सटर के मुताबिक, वियतनाम के रिटेलर ने गलती से फोन को वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया है। फोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत VND 7,990,000 (लगभग 25,2.0 रुपये) होगी। लिस्टिंग में फोन के कैमरा प्लेसमेंट और डिजाइन भी सामने आए हैं। इसका कैमरा मॉड्यूल इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Poco X3 की तरह ही होगा। फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा।
Poco X3 Pro में हो सकते हैं ये फीचर्स
टिप्सटर के मुताबिक, Poco X3 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग मिलेगी। यह फोन Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 6GB/8GB RAM ऑप्शन और 128GB/256GB स्टोरेज में आ सकता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Poco X3 Pro में 48MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। साथ ही, इसके अलावा फोन में एक वाइड एंगल सेंसर, एक मैक्रो और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के सपोर्ट कर सकता है। यह फोन भारत में 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।