POCO X3 Pro स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, इस फोन को कई सर्टिफिकेशन्स मिल चुके हैं, जिनमें FCC, EEC, IMDA और TUV सर्टिफिकेशन शामिल हैं। इससे POCO X3 Pro को जल्द बाजार में उतारे जाने के संकेत मिल रहे हैं। MySmartPrice ने पोको के इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर M2102J20SG के साथ देखा है। IMEI डेटाबेस से फोन के मार्केट नाम का खुलासा हुआ है। वहीं, बाकी सपोर्टिंग सर्टिफिकेशन डॉक्युमेंट्स से POCO X3 Pro के हार्डवेयर डिटेल सामने आए हैं। Also Read - Poco F3 हो सकता है Xiaomi का यह स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
सर्टिफिकेशन्स के अनुसार, POCO X3 Pro डुअल-बैंड वाई-फाई और NFC सपोर्ट के साथ आएगा। खास बात यह है कि फोन में 5G नहीं, 4GLTE कनेक्टिविटी मिलेगी। FCC सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि POCO X3 Pro स्मार्टफोन MIUI 12 पर काम करेगा। FCC, EEC, IMDA और TuV सर्टिफिकेशन्स से POCO X3 Pro के बारे में फिलहाल इतनी जानकारियां ही सामने आई हैं। Also Read - Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर Mobiles Bonanza Sale, स्मार्टफोन्स मिलेगा इतना Discount
POCO X3 में क्या है खास? (POCO X3 specifications)
POCO X3 को इंडियन मार्केट में सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलते हैं। Also Read - Poco India ने लॉन्च किया कंपनी का नया लोगो, जानें क्या है खास?
POCO का यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इनमें 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हैं। फोन का सेल्फी कैमरा 20MP का है।
POCO X3 में 6000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है। कनेक्टिवटी के लिए फोन में IR blaster, NFC, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।