POCO X3 Pro और POCO F3 स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च हो गए। POCO X3 Pro में नया Qualcomm Snapdragon 860 SoC, 120Hz LCD डिस्प्ले, 48MP क्वाड रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। वहीं, POCO F3 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 870 SoC, 5G कनेक्टिवटी और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन्स हैं। आइए POCO के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Poco M2 का नया वेरिएंट होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर
POCO X3 Pro, POCO F3 price
पोको के इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। पोको X3 Pro के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 21,500 रुपये) और 8GB/256GB वाले वेरियंट का दाम 299 यूरो (लगभग 25,800 रुपये) है। फोन ब्लू, पर्पल और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। पोको F3 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 30 हजार रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट का दाम 399 यूरो (करीब 35 हजार रुपये) है। Also Read - Poco F3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
POCO X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
पोको X3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 5,160mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Also Read - Poco M3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G का मजा
पोको X3 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 48MP का है। साथ में 8MP का एक और 2MP के दो सेंसर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। फोन का सेल्फी कैमरा 20MP का है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
POCO F3 specifications
पोको F3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। पोको का यह फोन भी Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड में दिया गया है।
POCO F3 में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें 48MP, 8MP और 5MP के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4520mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए POCO F3 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS और USB टाइप-C जैसे फीचर्स मिलते हैं।