POCO X3 Pro स्मार्टफोन में भारत में लॉन्चिंग से कीमत सामने आ गई हैं। पोको का यह स्मार्टफोन भारत में 30 मार्च को लॉन्च होना है। पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन POCO X3 Pro के लॉन्चिंग से पहली कीमत के साथ साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गई हैं। पोको का यह स्मार्टफोन Snapdragon 860 चिपसेट, 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। Also Read - Poco M2 का नया वेरिएंट होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर
POCO X3 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने यूरोप में 249 यूरो (करीब 21,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए कहा कि यह फोन भारत में 21,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च करेगी।हालांकि अब POCO X3 Pro स्मार्टफोन की कीमत को लेकर नई रिपोर्ट सामने आ रही है। Also Read - Poco F3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
POCO X3 Pro Price in India
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट कर जानकारी शेयर की है कि POCO X3 Pro की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। इस कीमत में पोको का यह स्मार्टफोन दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। पोको का यह फोन भारत में किस कीमत में लॉन्च होगा यह जानकारी 30 मार्च को ही मिलेगी। Also Read - Poco M3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G का मजा
POCO X3 Pro स्मार्टफोन का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 249 यूरो (करीब 21,500 रुपये) और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 299 यूरो (करीब 25,800 रुपये) में लॉन्च किया है।
POCO X3 Pro specifications
POCO X3 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह Gorilla Glass 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। पोको का यह स्मार्टफोन Snapdragon 860 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। POCO का यह स्मार्टफोन 8GB तक की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन MIUI 12 के साथ POCO Launcher पर काम करता है। POCO X3 Pro में 5,160mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
इस फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। POCO X3 Pro में साइड फिंगर प्रिंट सेंसर, Wi-Fi 5 सपोर्ट, डुअल स्पीकर, IP53 प्रोटक्शन 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।