Poco ने आज अपने दो धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। पोका का पहला फोन POCO F4 5G है और दूसरे फोन का नाम POCO X4 GT है। POCO F4 5G के बारे में हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में जानकारी दे दी है। POCO X4 GT की बात करें तो यह फोन असल में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro का ही एक रिब्रांडेड वर्जन है। Also Read - 64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Poco F4 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक और जानें स्पेसिफिकेशन
POCO X4 GT का पिछला हिस्सा काफी फ्लैट है और यह घुमावदार किनारों (Curved Edges) के साथ आता है। इसके पिछले हिस्से पर एक आयतकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो टोटल पांच कटआउट्स, तीन कैमरा और दो फ्लैश मॉड्यूल्स दिए गए हैं। इसके साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन भी दिया गया है। Also Read - Poco F4 5G फोन 12GB RAM और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
POCO X4 GT Display
पोको के इस नए फोन में 6.6-inch IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 1080 x 2400 पिक्सल के फुल एचडी प्लस रेजलूशन के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz और ब्राइटनेस 650 nits है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात है कि यह यूजर्स को 1 बिलियन अलग-अलग कलर्स, DC dimming और Dolby Vision certification प्रोवाइड करता है। Also Read - Poco X4 GT के लॉन्च से पहले हुआ कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, जानें खास बातें
POCO X4 GT Chipset
इस फोन के चिपसेट की बात करें तो इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट पेश किया है, जो Mali-G610 MC6 GPU के साथ आता है। इस फोन में 8GB तक का रैम, और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। यह फोन Advanced Liquidcool technology 2.0 के साथ आता है, जिसमें हीट से फोन को बचाने के लिए ग्राफइट की 7 लेयर दी गई है।
अब इसके गेमिंग परफोर्मेंस की बात करते हैं। पोको का दावा है कि इसमें 100 मिनट तक गेमिंग खेलने के बाद तापमान 41.5 डिग्री होता है, जिसे फोन की टेक्नोलॉजी आसानी से मैनेज कर लेती है। कंपनी के मुताबिक यह फोन गेमिंग के लिए काफी बढ़िया है।
POCO X4 GT Battery
इसमें 5,080mAh battery दी गई है, जो 67W fast charging सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 46 मिनट में 100% यानी फुल चार्ज हो जाएगा।
POCO X4 GT Camera
इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 64MP का है, जो Samsung ISOCELL GW1 सेंसर के साथ आता है। वहीं इस फोन का दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो शूटर लेंस के साथ आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का एक फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
वहीं, इस फोन में 3.5mm headphone jack, डुअल स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेजलूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, WiFi 6, Bluetooth 5.3 समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है।
POCO X4 GT Price
इस फोन को आज ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत यूरोप में €299 है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत €349 है। इसे 27 जून से Amazon, AliExpress, Lazada, Allegro, Poco store जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए यूरोपियन क्षेत्रों में बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा।
इस फोन के भारत में लॉन्च होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि आज ही लॉन्च होने वाला दूसरा पोको फोन POCO F4 5G भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।