Realme ने पिछले महीने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें Realme 2 Pro और Realme C1 शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव हैं और यह आज से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल का हिस्सा हैं और यह आज से सेल में मिलने वाले कई अॉफर्स के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
इनमें से रियलमी 2 प्रो खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है और रियलमी C1 दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन की सेल 14 अक्टूबर तक बनी रहेगी।
Realme 2 Pro कीमत और अॉफर्स
Realme 2 Pro के 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए, 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपए और 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 17,990 रुपए है। सेल के दौरान ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं। ग्राहक एक कार्ड पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
पांच दिनों की सेल में पहले दो दिन 2,500 रुपये और बाकी के तीन दिन 1,500 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिल रहा है। इसके अलावा PhonePe के जरिए पेमेंट करने पर भी ग्राहक 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं। स्मार्टफोन में एयरटेल और जियो द्वारा भी कैशबैक और डाटा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Realme C1 कीमत और अॉफर्स
Realme C1 की कीमत 6,999 रुपये है और यह इस कीमत के साथ सीधे-सीधे शाओमी रेडमी 6A और ऑनर 7S को टक्कर लेगा। इस कीमत में C1 कुछ बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। सेल के दौरान ग्राहक इस स्मार्टफोन में भी HDFC बैंक क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा PhonePe के जरिए पेमेंट करने पर भी ग्राहक 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं। स्मार्टफोन में एयरटेल और जियो द्वारा भी कैशबैक और डाटा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।