ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर काम शुरू करने वाली Realme ने काफी कम समय में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अच्छा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। कंपनी ने हाल में Realme 3 को लॉन्च किया था, जिसे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी इसके अपग्रेडिड स्मार्टफोन Realme 3 Pro को लॉन्च करने वाली है जिसका काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कंपनी Realme 3 Pro को 22 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च करेगी। यह इवेंट 12:30 PM पर शुरू होगा। रियलमी के सीईओ Madhav Sheth ने हाल में यूनिवर्सिटी स्टोडियम की इमेज को शेयर किया था।
इसके अलावा कंपनी ने रियलमी 3 प्रो की मार्केटिंग टैगलाइन को भी “Speed Awakens” रखा है। कंपनी इस फोन काफी टाइम पहले से टीज कर रही है। कंपनी ने इससे पहले रियलमी 3 के लॉन्च इवेंट में भी Realme 3 Pro को टीज किया था। फोन के लॉन्च में अब केवल दो हफ्ते ही बचे हैं ऐसे में कंपनी ने इसकी कुछ डिटेल्स को भी शेयर किया है। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
इससे पहले सेठ ने ट्विट किया था कि Realme 3 Pro Fortnite आउट ऑफ द बॉक्स आएगा। उन्होंने इसका एक इमेज भी शेयर किया था। कंपनी इसके जरिए बताना चाहती है कि Realme 3 Pro का यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में दमदार होगा और गेमिंग सेंट्रिक यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
इसके अलावा माधव सेठ ने Realme 3 प्रो की उत्सुकता को बढ़ाते हुए इसके कुछ कैमरा सेंपल को भी शेयर किया है। ये इमेज ट्विट के जरिए शेयर की गई है। माधव सेठ ने यूनिवर्सिटी स्टेडियम की कुछ फोटो को शेयर किया था।