रियलमी ने भारतीय बाजार में एक और नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन रियलमी 6 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है, जिसका डिजाइन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन के समान ही है और स्पेसिफिकेशन्स कुछ महीने पहले लॉन्च हुए रियमली 6 से मिलते जुलते हैं। हम बात कर रहे हैं Realme 6i स्मार्टफोन की, जो आज भारत में लॉन्च हुआ है। Realme 6i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ रियलमी ने उस गैप को भर दिया है, जो हाल में स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ने के कारण पैदा हुआ था। इसके साथ ही Realme 6 सीरीज भी पूरी हो गई है। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
Realme 6i के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसमें ऑटो स्विच फंक्शन का विकल्प भी मिलता है। जिससे स्मार्टफोन ऑटोमेटिक 60Hz और 90Hz के बीच आवश्यक्ता के मुताबिक टॉगल कर सकता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
इसका डिजाइन बहुत हद तक रियमली 6 जैसा ही है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G90T चिपसेट पर काम करता है। यह एक गेमिंग ओरियंटेड प्रोसेसर है, जो पहले रियलमी 6 और रेडमी नोट 8 प्रो में देखा जा चुका है। यह फोन दो रैम वेरिएंट – 4जीबी और 6जीबी में लॉन्च हुआ है। Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
हालांकि दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि फोन की कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने इसमें 20 वॉट का चार्जर दिया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियमली यूआई पर काम करता है।
प्राइस और उपलब्धता
Realme 6i स्मार्टफोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में आता है। स्मार्टफोन की बिक्री 31 जुलाई से रियलमी और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर शुरू होगी।