Realme 7 5G स्मार्टफोन यूके में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया है। उम्मीद थी कि नया रियलमी स्मार्टफोन अगस्त में चीन में लॉन्च हुए Realme V5 का रिबैज वर्जन होगा, लेकिन कंपनी ने Realme 7 5G को थोड़े बदलाव के साथ octa-core MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर दे दिया, जबकि Realme V5 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 SoC दिया गया था। इसके अतिरिक्त नया स्मार्टफोन 120Hz के डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले दिया है। Also Read - Realme 8 Series Round Up: 108MP कैमरे के अलावा और क्या होगा खास, जानें?
Realme 7 5G की कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन GBP 279 (लगभग 27,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत Realme 7 5G के एक मात्र वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन Baltic Blue रंग में आता है और यूके में 27 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं ब्लैक फ्राइडे सेल में यह फोन स्पेशल प्राइस GBP 229 (लगभग 22,500 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध होगा। Also Read - Flipkart Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीदें 48MP कैमरे और दमदार बैटरी वाले धांसू स्मार्टफोन
स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोन में 6.5-inch full-HD+ (1,080×2,400 pixels) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90.5 फीसदी की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U SoC और 6GB की रैम के साथ आता है। Realme 7 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale आज से शुरू, 15000 रुपये से कम में मिलेंगे ये स्मार्टफोन
इसके अतिरिक्त फोन में 8-megapixel का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, जो ultra-wide-angle लेंस के साथ आता है। फोन में एक मैक्रो सेंसर और एक मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में 16-megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 30W की डार्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।