Realme 8 Series को आज भारत और यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन्स- Realme 8 और Realme 8 Pro पेश किए गए हैं। दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले पैनल और फास्ट चार्जिग फीचर के साथ आते हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Realme 7 और Realme 7 Pro के मुकाबले इस स्मार्टफोन सीरीज में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। Also Read - 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 6GB तक RAM वाले Oppo A54 की Sale, Flipkart पर मिलेंगे कई Offer
रियलमी ने इस स्मार्टफोन सीरीज के अलावा Realme Smart Scale और स्मार्ट बल्ब भी पेश किए हैं। Realme Smart Scale एक स्मार्ट मेजरमेंट ऐप है जो कई तरह की स्केलिंग फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसका इस्तेमाल 16 से ज्यादा हेल्थ मेजरमेंट के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्मार्ट बल्ब भी पेश किया है। यह स्मार्ट बल्ब दो पावर टाइप- 9W और 12W में आता है। इसमें 16 मिलियन से ज्यादा कलर ऑप्शन, गूगल वॉयस असिस्टेंस फीचर दिया गया है। Also Read - Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh बैटरी और बड़ी स्क्रीन
Presenting #realmeSmartBulb
👉 16 Million Colours
👉 13 Years Lifespan
👉 Google Assistant & Alexa Support
And more!
Available in:
👉 9W, ₹799
👉 12W, ₹999
1st sale at 12 PM, 30th March on https://t.co/n3vAbwuqXx, @Flipkart & @AmazonIN. pic.twitter.com/NjmXnLCYJo Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज वाले Realme 8 Pro पर मिल रहा Exchange Offer, Flipkart पर मिल रहा EMI और Discount Offer— realme TechLife (@realmeTechLife) March 24, 2021
रियलमी स्मार्ट स्केल की कीमत 1,999 रुपये है, जबकि Realme Smart Bulb 9W की कीमत 799 रुपये है। वहीं, Smart Bulb 12W की कीमत 999 रुपये है। इन दोनों डिवाइसेज को 30 मार्च दिन के 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 8, Realme 8 Pro की कीमत:
इस सीरीज का बेस मॉडल Realme 8 तीन स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- Cyber Silver और Cyber Black में आता है।
यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके हाई एंड मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme के आधिकारिक साइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की पहली सेल कल यानी 24 मार्च दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह तीन कलर ऑप्शन्स- Infinite Blue, Infinite Black और Illuminating Yellow (Limited Edition) वेरिएंट में आता है।
Realme 8 के फीचर्स
Realme 8 में 6.4 इंच का Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन लेफ्ट अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। यह फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सटेंड की जा सकती है।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का B&W कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Realme 8 Android 11 पर आधारित Realme UI 2 पर काम करता है।
Realme 8 Pro के फीचर्स
इसमें भी 6.4 इंच का Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन भी 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सटेंड की जा सकती है।
इसके कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का B&W कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। फोन में 4500mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Realme 8 Pro भी Android 11 पर आधारित Realme UI 2 पर काम करता है।