रियलमी ने अक्टूबर महीने में एक नया बजट स्मार्टफोन Realme C15 Qualcomm Edition लॉन्च किया था। यह बजट स्मार्टफोन कोई अलग फोन नहीं बल्कि Realme C15 का एक स्नैपड्रैगन चिपसेट वाला वर्जन है। रेगुलर स्मार्टफोन में कंपनी ने एक मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने अब Realme C15 Holiday Edition लॉन्च किया है, जो इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में… Also Read - Discount on Realme C15: Flipkart पर सेल, 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा 6000mAh बैटरी और 5 कैमरे वाला फोन
Realme C15 Holiday Edition के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.5-inch के IPS LCD पैनल के साथ आता है, जो 1600 x 720 pixels (HD+), 20:9 aspect ratio, 600 nits ब्राइटनेस, 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, ड्यू ड्रॉप नॉच और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर और 4GB की LPDDR4X RAM और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ आता है। Also Read - 10 हजार रुपये के बजट में ये 5 स्मार्टफोन हैं बेस्ट, नहीं मिलेगा किसी और में ऐसा पैकेज
चूंकि यह एक बजट स्मार्टफोन है, इसलिए इसमें एक ट्रिपल कार्ड स्लॉट (डुअल सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड) दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Also Read - Realme का नया स्मार्टफोन हुआ स्पॉट, मिल सकता है C-सीरीज में क्वालकॉम प्रोसेसर
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन मे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक दो मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत
Realme C15 Holiday Edition स्मार्टफोन फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rp 2,199,000 (लगभग 11456 रुपये) है। यदि आप भारत में इस स्मार्टफोन के आने का इंतजार कर रहे हैं तो आप Realme C15 Qualcomm Edition खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन दो रंग Marine Blue और Seagull Silver में लॉन्च हुआ है।