रिलमयी अपना नया और किफायती स्मार्टफोन रियलमी सी15 (Realme C15) इंडोनेशिया में 28 जुलाई को लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए रियलमी सी11 स्मार्टफोन से एक पायदान ऊपर होगा। कंपनी ने पहले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म कर दिए हैं। जिसके मुताबिक Realme C15 स्मार्टपोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इंडोनेशिया में फोन की लिस्टिंग दो वेरिएंट और कलर एडिशन में हुई है। इस स्मार्टफोन की जानकारी Playfuldroid ने शेयर की है। Also Read - Best budget smartphones in india 2020: कम कीमत में दमदार हैं ये 5 स्मार्टफोन, देखिए लिस्ट
Realme C15 स्मार्टफोन में क्या होगा खास
रिपोर्ट के मुताबिक Realme C15 स्मार्टफोन Helio G35 प्रोसेसर के साथ आएगा। यहीं प्रोसेसर हाल में लॉन्च हुए रियलमी सी11 में देखने को मिला था। सी11 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि आने वाले रियलमी सी15 स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का होगा। इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर होगा। Also Read - कम कीमत पर लॉन्च हुआ Lava Be U फोन, Poco C3 और Realme C11 से होगा मुकाबला
फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का कैमरा देगी। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। स्मार्टफोन के आधिकारिक रेंडर से यह तो साफ है कि इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दे सकती है, जो Realme C11 में देखने को मिली थी। यह स्मार्टफोन दो मॉडल- 3 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज मिल सकते हैं। Also Read - Realme C11: 5000mAh बैटरी, 3 कैमरा को Flipkart Big diwali Sale में Rs 700 सस्ता खरीदें, आज आखिरी दिन
इन दोनों स्मार्टफोन के कीमत की जानकारी नहीं है। Realme C15 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह फोन इंडोनेशिया में दो रंग ग्रे और ब्लू में में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन के दूसरे बाजार में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। यह स्मार्टफोन 28 जुलाई को लॉन्च होगा।