Realme जल्द नया बजट स्मार्टफोन Realme C21 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Realme C21 स्मार्टफोन को भारत से पहले मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी ने अपकमिंग Realme C21 स्मार्टफोन को रियलमी मलेशिया फेसबुक पेज पर टीज किया है। Realme C21 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन 5 मार्च को लॉन्च होना है। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
Realme C21 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Realme C17 का सक्सेसर स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 18W चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन 5 मार्च को सामने आएंगी। यहां हम आपको रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे अब तक सामने आई जानकारी के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
Also Read - Realme C25 की पहली सेल, 10 हजार से कम में मिल रहे धांसू फीचर्स
Realme C21 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Realme C21 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। Realme C21 स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन जिसमें Realme C17 के मुकाबले क्वाड रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा 13MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और डेप्थ लेंस दिया जा सकता है।
Realme C21 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 4xx सीरीज के अपग्रेड प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन 5G-सपोर्टेबल Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी ने हाल में ही बजट सेगमेंट में Realme X7 और Realme Narzo सीरीज के 5Gस्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।