Realme C25 स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Realme India CEO माधव सेठ के एक ट्वीट से इस बात के संकेत मिले हैं। ट्वीट से साफ हुआ है कि कंपनी भारत में Realme C-series के तहत एक नया फोन लाने वाली है, जो Realme C25 हो सकता है। Also Read - Tecno Spark 7P भारत में लॉन्च, मिलेगा 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी
दरअसल, ट्वीट के साथ शेयर की गई टीजर इमेज में एक स्मार्टफोन दिखाया गया है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ डिस्प्ले दिख रहा है। साथ में 6000mAh बैटरी की जानकारी भी दी गई है। रियलमी सी-सीरीज के जिस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ये खूबियां हैं, वो सिर्फ Realme C25 है। इस फोन को हाल में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इससे माना जा रहा है कि माधव सेठ रियलमी C25 की बात कर रहे हैं। Also Read - Realme 8 5G भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme C25 की भारत में कितनी हो सकती है कीमत?
इंडोनेशिया में रियलमी सी25 को 4GB+64GB के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया गया है। वहां इसकी कीमत 2,300,000 IDR (करीब 11,500 रुपये) है। इंडोनेशिया में फोन की कीमत को देखते हुए भारत में रियलमी C25 का दाम 10-12 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। Also Read - Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी 4K Smart TV, माधव सेठ ने किया कंफर्म
Realme C25 स्मार्टफोन इंडिया में कब होगा लॉन्च?
रियलमी ने भारत में Realme C25 की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है, जिससे माना जा रहा है कि इस फोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो अप्रैल 2021 से पहले Realme C25 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।
Realme C25 specifications
रियलमी C25 में HD+ रेजलूशन के साथ 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। रियलमी का यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।
Realme का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा 48MP का है। साथ में 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी C25 में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-सिम, डुअल-4G, डुअल-बैंड Wi-Fi ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक पैनल पर दिया गया है। Realme C25 स्मार्टफोन Water Gray और Water Blue कलर ऑप्शन में आता है।