Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन C सीरीज के इस साल लॉन्च हुए डिवाइसेज के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट किया है। इन डिवाइसेज के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट को August 2020 Android सिक्युरिटी पैच के साथ रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ आपका डिवाइस और भी सिक्योर हो जाएगा। Realme C3, Realme C12 और Realme C15 के लिए रोल आउट किए गए इस अपडेट के साथ स्मार्टफोन्स में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
कंपनी ने पिछले दिनों भी Realme X3 और X3 SuperZoom के लिए भी नए अपडेट को रोल आउट किया था। Realme C12 और C15 में यूजर्स को ड्यूल मोड ऑडियो और सुपर नाइट टाइम स्टैंडबाई फीचर्स मिलेंगे। वहीं, Realme C3 के लिए रोल आउट किए गए अपडेट में यूजर्स को स्मूद स्क्रॉलिंग फीचर मिलेगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Realme C3 में होंगे ये बदलाव
Realme C3 के लिए नया अपडेट फर्मवेयर वर्जन RMX2020_11.A.41 के साथ रोल आउट किया गया है। कंपनी के आधिकारिक फोरम के मुताबिक, 10,490 रुपये की कीमत में आने वाले इस बजट स्मार्टफोन में अगस्त 2020 Android सिक्युरिटी पैच और नाइट टाइम स्टैंड टाइम मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के स्क्रॉलिंग फीचर को भी स्मूथ बनाया गया है। Also Read - Samsung Galaxy M02s Vs Realme C12 Vs Moto E7 Plus Vs Infinix Hot 10 : 10 हजार से कम कीमत में किसमें मिलते हैं बेहतर फीचर्स
नए अपडेट के साथ दिए गए चेंजलॉग के मुताबिक, फोन के बैटरी को भी ऑप्टिमाइज किया गया है। यही नहीं, यूजर्स फोन के IMEI नंबर को स्टेटस इंफॉर्मेशन इंटरफेस को लॉन्ग प्रेस करके कॉपी किया जा सकता है। कंपनी ने अपने चेंजलॉग में ये भी मेंशन किया है कि Realme C3 में ऐप्स को लॉन्ग प्रेस करके किसी भी ऐप को ऐप ड्रॉवर से अनइंस्टॉल किया जा सकता है। कंपनी ने इस बजट डिवाइस में फोकस मोड के लिए डेडिकेटेड टूगल को भी जोड़ा है।
इस बजट स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी लॉन्चर में आने वाले सप्लिट स्क्रीन मोड में आने वाली दिक्कत को भी फिक्स किया गया है। Realme C3 के इस नए अपडेट को कंपनी स्टेज वाइज रोल आउट कर रही है। इसे अगले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग्स मैन्यू में जाकर, अबाउट डिवाइस सेक्शन में से सिस्टम अपडेट को चेक करना होगा।
Realme C12 और C15
पिछले दिनों लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए नए अपडेट को फर्मवेयर वर्जन RMX2185_11_A.71 के नाम से रोल आउट किया गया है। कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, नए अपडेट की साइज 3GB है। नए अपडेट के साथ फोन में ड्यूल ऑडियो मोड फीचर जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें सुपर नाइट टाइम स्टैंडबाई फीचर को भी इंटिग्रेट किया गया है। इशके अलावा फोन के वॉयस कॉलिंग फीचर में आने वाले बग को भी फिक्स किया गया है। कई यूजर्स ने यह रिपोर्ट किया था कि इनकमिंग कॉल आने पर फोन का स्क्रीन ऑफ हो जाता था।