Relame ने एक नया स्मार्टफोन Realme C35 लॉन्च कर दिया है। इसमें 50MP कैमरा के साथ-साथ 5000mAh मिल रही है। इसके अलावा भी रियलमी के इस स्मार्टफोन में कई शानदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में उतारा है। आइये, इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत नीचे से जानते हैं। Also Read - 5000mAh बैटरी, 8GB तक RAM और 48MP कैमरा वाले Realme 9 5G SE पर भारी छूट, Flipkart Sale में मिल रहा बम्पर Discount
Realme C35 Specification
रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme C25 के सक्सेसर के तौर पर आया है। इसमें बैक पैनल को नई डिजाइन के साथ लाया गया है। इसमें 1080×2400 पिक्सल वाला 6.6 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। Also Read - 5000mAh बैटरी और 32GB स्टोरेज वाले बेस्ट बजट फोन Realme C30 की फर्स्ट सेल आज, सिर्फ ₹364 प्रति महीने की EMI पर खरीदने का मौका
Realme C35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक साइड में 50MP का मेन लेंस, 2MP का मेक्रो लेंस और 2MP का तीसरा लेंस लगा है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस UNISOC T616 चिपसेट और 5000mAh बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेंट में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। Also Read - Best Phones Under 12000: 6000mAh बैटरी, 6GB RAM, 50MP कैमरा वाले 5 शानदार फोन, कीमत 12 हजार रुपये से भी कम
इसके 2 वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के सथ 64GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें 2 SIM स्लॉट और 1 SD कार्ड स्लॉट मिल रहा है। स्मार्टफोन Android 11 पर रन करता है।
Realme C35 Price
Realme C35 को फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। इसके 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत THB 5,799 (लगभग 13000 रुपये) है। 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को THB 6,299 (लगभग 14000 रुपये) में उतारा गया है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में आता है। इसे Lazada, Shopee और JD थाईलैंड स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।