Realme GT 2 स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोन के लॉन्च से पहले एक टिप्सटर ने इस फोन की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स की जानकारी दी है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, Realme GT 2 को भारत में 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज और 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया जा सकता है। इसे पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। Also Read - Realme GT 2 Explorer Master Edition फोन 12GB RAM के साथ मारेगा एंट्री, जुलाई लॉन्च से पहले गीकबेंच पर लिस्ट
बता दें Realme GT2 को पहले ही Realme GT 2 Pro फोन के साथ चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 120Hz मैक्सिमम रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC पर चलता है। Also Read - Realme Q5x हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी
Realme GT2 के चाइना मॉडल की खासियत
- स्नैपड्रैगन 888 SoC फ्लैगशिप चिपसेट
- 50-MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी
Realme GT 2 के स्पेसिफिकेशन
Realme GT 2 के चाइनीज मॉडल में 6.62 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 SoC पर चलता है। इसे 8GB/128GB और 12GB/256GB रैम, स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा, और 8GB RAM वाले Realme Narzo 50 Pro 5G की बेस्ट डील, Amazon पर मिल रहा शानदार Discount
Realme GT 2 India
Paper White, Steel Black, Paper Green
8GB/128GB, 12GB/256GB— Mukul Sharma (@stufflistings) April 17, 2022
Realme GT 2 का कैमरा और बैटरी
Realme GT 2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल Sony IMX776 इमेज सेंसर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में वाई-फाई 6, 5G, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का ऑप्शन मिलता है। यह Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है।
Realme GT 2 की कीमत
रियलमी ने जनवरी में इस डिवाइस के बेस वेरिएंट को चीन में CNY 2,699 (करीब 32, 300 रुपये) में लॉन्च किया था। यह फोन चीन में टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है, लेकिन इस कलर वेरिएंट के भारत में आने की उम्मीद कम है।