बेंचमार्किंग साइट AnTutu ने हाल में लॉन्च हुए Realme GT को बैन कर दिया है। स्मार्टफोन को तीन महीने के लिए बैन किया गया है। Antutu का कहना है कि बेंचमार्किंग साइट पर 770,221 स्कोर (जिसका कंपनी ने बहुत प्रचार किया) को पाने के लिए स्मार्टफोन ने गलत तरीके का इस्तेमाल किया है। इस पर कार्रवाई करते हुए Antutu ने Realme GT को अगले तीन महीने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है। साथ ही डिवाइस को साइट के डेटाबेस से भी हटा दिया गया है। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
Antutu ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसकी विस्तृत जानकारी शेयर की है। बेंचमार्किंग साइट ने रियलमी से जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो Realme GT को प्लेटफॉर्म पर हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। बेंचमार्किंग साइट का कहना है कि multithreaded टेस्ट में फोन ने वर्क लोड को फास्टेस्ट कोर में ऑफलोड किया, जिससे उसका मल्टी कोर स्कोर बढ़ गया। इसकी प्रकार से JPG डिकम्प्रेशन टेस्ट में भी गड़बड़ी पाई गई है। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
हालांकि, इस मामले में रियलमी का कहना है, ‘रियलमी जीटी लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है, जो यूजर्स को हाई परफॉर्मेंस प्रदान करता है। रियलमी जीटी के बेंचमार्किंग स्कोर Antutu के करेंट वर्जन के मुताबिक सही हैं। रियलमी हमेशा यूजर्स तक बेहतरीन परफॉर्मेंस पहुंचाना चाहता है। एक्चुअल यूजर एक्सपीरियंस रियलमी की प्राथमिकता है। वहीं दूसरी ओर हम Antutu से संपर्क में है, जिससे टेस्ट को लेकर हुए भ्रम को दूर किया जा सके।’ Also Read - 5000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन Realme C20 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर
Realme GT के फीचर्स
रियलमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6.43-inch का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और पंच होल के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के विकल्प में आता है। हालांकि, फोन फिलहाल चीनी बाजार तक ही सीमित है।
स्मार्टफोन में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Realme UI 2.0, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ आता है।