Realme GT Neo 3 को आज चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही काफी सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया था और अब इस फोन को कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इस धांसू फोन में भी बहुत सारे खास फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसका सबसे खास फीचर्स इसमें मिलने वाला 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। आइए हम आपको इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 30 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Realme GT Neo 3 Specifications
Realme GT Neo 3 में 6.7-inch FHD+ AMOLED display दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका टच सैंपलिंग रेट 1000Hz है। इस फोन की स्क्रीन पर सेल्फी के लिए एक पंच-होल कटआउट भी दिया गया है। रियलमी ने अपने इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो Mali G610 GPU के साथ आता है। यह फोन 12GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है। इस फोन के एक्सटर्नल मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 custom skin आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है। वहीं इस फोन का दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है जबकि तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इस फोन के कैमरा सिस्टम में 4K videos, portrait mode, night mode, Pro mode जैसे कई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। Also Read - Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में होगा लॉन्च! 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Realme GT Neo 3 Battery
अब हम इस फोन के बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बात करते हैं, जो इस फोन का सबसे खास फीचर्स है। इस फोन में कंपनी ने 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 150W fast charging सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 5 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें X-axis linear motor, GT Mode 3.0, और VC liquid cooling जैसे फीचर्स है। इसे गेमिंग के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन बताया जा रहा है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, dual 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, और a USB Type-C port जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं।
पुराने मॉडल की कीमत
Realme GT Neo 3 की चीन में कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹24,000) से शुरू होती है, जो इस फोन के बेस मॉडल यानी 6GB/128GB version का रेट है। इस फोन का दूसरा मॉडल 8GB/128GB वाला है, जिसकी कीमत CNY 2,299 (लगभग ₹27,500)है। वहीं इस फोन का टॉप मॉडल 12GB/256GB वाला है, जिसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग ₹ 31,100) है। आपको बता दें कि ये कीमत इस फोन के पुराने वेरिएंट यानी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन की है।
नए मॉडल की कीमत
आज लॉन्च होने वाला फोन एक नया वेरिएंट है, जो 150W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस नए मॉडल का पहला वेरिएंट 8GB/256GB वाला है, जिसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग ₹31,100) रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 12GB/256GB वाला है, जिसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग ₹33,500) तय की गई है। इस फोन को Purple, Grey, और Silver तीन कलक ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस फोन को आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि 30 मार्च से इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।