Realme GT Neo स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। दमदार फीचर वाला यह डिवाइस चीन में 31 मार्च को लॉन्च होगा। इसके IMEI डेटाबेस की मानें तो फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि कंपनी Realme GT स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च कर चुकी है। जबकि Realme GT Neo स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 1200 SOC के साथ आता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है। Also Read - Realme 8 5G भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme GT Neo Launch Date
रियलमी जीटी निओ स्मार्टफोन 31 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। चीनी समयानुसार यह दोपहर फोन 2.30 बजे (भारत में 12 बजे) लॉन्च होगा। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कंपनी के सोशल मीडिया पेज पर लाइव देखा जा सकता है। यह फोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इसकी जानकारी अभी नहीं है। Also Read - Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी 4K Smart TV, माधव सेठ ने किया कंफर्म
क्या होगी कीमत?
स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट RMB 2000 (लगभग 22 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इसका मतलब साफ है कि भारत में यह फोन 25 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है। Also Read - Realme Days Sale का ऐलान, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Neo स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स Realme GT जैसे ही हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन में मुख्य तौर पर सिर्फ चिपसेट का फर्क ही होगा। यदि ऐसा होता है तो स्मार्टफोन में 6.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट, पंच होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिल सकता है। डिवाइस में 8GB LPDDR5 RAM मिल सकती है और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 मिलेगा। डिवाइस में इन-डिस्प्ले सेंसर सिक्योरिटी मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, dual-band Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए मिलेगा। Realme GT Neo स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मुख्य लेंस 64MP का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा फोन में 8MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP थर्ड लेंस मिलता है। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी के साथ 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।