Realme GT Neo को 31 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को पिछले दिनों भारतीय IMEI डेटाबेस में भी देखा गया है, ऐसे में फोन के भारत में भी जल्द लॉन्च होने की संभावना है। यह फोन इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme GT का डाउनग्रेड मॉडल होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme GT Neo स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ आएगा। Realme GT को Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया गया था। Also Read - Realme Q3 5G की कीमत और फीचर्स आए सामने, मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग फीचर
Realme GT Neo के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो यह 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा यह 3.5mm ऑडियो जैक और iridescent कलर ऑप्शन में आएगा। आइए, जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। Also Read - Realme GT 5G अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और 12GB तक RAM
क्या होगी कीमत?
Realme GT Neo को चीन में 31 मार्च को 2:30PM (भारतीय समय के अनुसार दिन के 12 बजे) लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट कंपनी की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आयोजित किया जाएगा। फोन की कीमत के बारे में जो लीक सामने आई है। उसके मुताबिक, यह फोन RMB 2000 (लगभग 22,000 रुपये) की कीमत में आ सकता है। हालांकि, फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग हो सकती है। Also Read - Realme GT Neo 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 12GB तक RAM के साथ लॉन्च, कीमत 20 हजार से शुरू
Realme GT Neo में मिलेंगे ये फीचर्स
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो Realme GT Neo को 6.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल मिलेगा। साथ ही इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया जा सकता है।
Realme GT Neo में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा। फोन 8GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकती है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 के साथ आएगा।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में Realme X7 5G की तरह ही कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 4,500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।