Realme GT स्मार्टफोन से जल्द पर्दा उठने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर संकेत दे दिए हैं। Realme GT को 4 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके कुछ समय बाद फोन को भारतीय बाजार में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। लेटेस्ट रिपोर्ट से साफ हुआ है कि रियलमी इस स्मार्टफोन को प्रतिस्पर्धी कीमत पर बाजार में उतारेगी। Also Read - Realme 8 5G भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी ने लॉन्च से पहले Realme GT की कीमत में टीज किया है। फेमस टिप्सटर मुकुल शर्मा ने फोन के टीजर इमेज को देखा है, जिससे खुलासा हुआ है कि Realme GT की कीमत 2,999 युआन (करीब 34 हजार रुपये) से कम होगी। टीजर से साफ हुआ है कि स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा कंपनी Realme GT का Vegan Leather edition भी लॉन्च करेगी। रियलमी का यह फोन Snapdragon 888 चिपसेट, नए स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग सिस्टम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Also Read - Oppo K9 5G के फीचर्स हुए लीक, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 6 मई को होगा लॉन्च
Realme GT 5G में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए पंच-होल डिजाइन मिलेगा। फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB दिया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Also Read - Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी 4K Smart TV, माधव सेठ ने किया कंफर्म
रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme GT में 5000mAh बैटरी मिलेगी, जो 65W या 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।
डिजाइन की बात करें, तो Realme GT में फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन और स्लिम बेजल्स मिलेंगे। USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, स्पिकर ग्रिल और माइक्रोफोन फोन के नीचे की तरफ होंगे। पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। रियर पैनल पर Realme की ब्रांडिंग भी है। वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में, जबकि पावर बटन फोन के राइट साइड में दिया गया है।