Realme Narzo 10 First sale in india today 18th May 2020 via Flipkart 12PM: Realme Narzo 10 आज भारत में पहली बार दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल (Realme Narzo 10 sale offers) के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन (Realme Narzo 10 review) को हाल में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन के अलावा Realme Narzo 10A को भी लॉन्च किया था, जो 22 मई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन (Realme Narzo Launched India) की यूएसपी की बात की जाएं तो इसमें कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है। फोन के बैक में चार कैमरे का सेटअप हैं। हम आपको यहां इस फोन की स्पेसिफिकेशंस, प्राइस और सेल ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - लेटेस्ट Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को एक रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है ऑफर
#realmeNarzo10 with 48MP AI Quad Camera, World’s 1st MediaTek Helio G80 Processor, 5000mAh Battery & 18W Quick Charge is all a Young Player wants!#48MPQuadCamEpicPerformance
4+128GB, ₹11,999
1st sale on 18 May, 12PM on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkarthttps://t.co/43yc2U1qaH pic.twitter.com/TtrOL8Zmxt Also Read - Best Realme Phone Under Rs. 15,000 : 15 हजार रुपये तक की कीमत में बेस्ट रियलमी स्मार्टफोन— realme (@realmemobiles) May 11, 2020
Realme Narzo 10 Price and sale offers
Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएट में लॉन्च किया है। Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट ग्रीन और व्हाइट में पेश किया है। यह फोन 4GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। Flipkart Axis Bank Credit Card से अगर आप पेमेंट करते हैं तो आपको 5 पर्सेंट अनलिमिटिड कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन को 565 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo 10 Specifications
Realme Narzo 10 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच की डिस्प्ले दी है। इस फोन में सेल्फी के लिए नॉच दी है। इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। इस फोन में कंपनी ने 18W का फस्ट चार्ज दिया है। इस फोन में टाइप C पोर्ट दिया है। Realme Narzo 10 स्मार्टफोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है।
इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया है। इसके साथ ही 2MP मैक्रो और 2MP का पोर्टेड सेंसर दिया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Story Timeline
You Might be Interested
8499
11999