चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने इस साल भारत में अपने नए Narzo सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो बजट स्मार्टफोन्स Realme Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ बजट रेंज में आते हैं। Realme अब अपने इस सीरीज के अगले मॉडल Narzo 20 को भी जल्द लॉन्च करने वाला है। Also Read - Realme Narzo 30A जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होंगे इसके फीचर्स
पिछले दिनों भी एक टिप्सटर Mukul Sharma ने इस सीरीज के जल्द लॉन्च होने के बारे में जानकारी शेयर की थी। अब उसी टिप्सटर ने यह बताया है कि Realme Narzo 20 सीरीज में दो डिवाइसेज Narzo 20 और 20 Pro को कंपनी लॉन्च करने वाली है। यानि की कंपनी इस सीरीज में Pro मॉडल को भी जोड़ने वाली है। यही नहीं, Narzo 20 और Narzo 20 Pro में कंपनी के पिछले मॉडल्स के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। नए सीरीज के कैमरे से लेकर बैटरी में भी अपग्रेड देखा जा सकता है। Also Read - Vivo Y12s price in india: वीवो लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के इन फोन्स से टक्कर
Exclusive: I’ve received an intel surrounding the upcoming Narzo (by Realme) devices.
If my source has to be believed, the Narzo 20 and the Narzo 20 Pro (yes, there is a pro this time around, it seems) lineup up for a launch.#Realme #Narzo20 #Narzo20Pro Also Read - Realme UI 2.0 : रियलमी के इन स्मार्टफोन्स को मिलने लगा नया सॉफ्टवेयर, देखें पूरी लिस्ट— Mukul Sharma (@stufflistings) August 25, 2020
बड़ी बैटरी के साथ हो सकते हैं लॉन्च
Realme ने पिछले दिनों अपने C12 और C15 को 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है। इन दोनों बजट स्मार्टफोन के बाद कंपनी के अगले बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 20 सीरीज में भी 6,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। जैसा की हम जानते हैं कि Realme अपने स्लोगन “Dare to Leap” के मुताबिक, अपने हर अगले मॉडल में कुछ अपग्रेड करती है। ऐसे में Realme Narzo 20 सीरीज में भी हम बड़ी बैटरी की उम्मीद लगा सकते हैं।
कैमरा और डिस्प्ले भी हो सकते हैं अपग्रेड
Narzo 10 को 48MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया गया है। Realme Narzo 20 सीरीज के हाई एंड मॉडल में हमें 64MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ ही, इस सीरीज को MediaTek के मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में कंपनी Sub 15K (15,000 रुपये की प्राइस रेंज) में यूजर्स के लिए इन अपकमिंग डिवाइसेज को पेश कर सकती है। कैमरे और बैटरी के साथ-साथ डिस्प्ले फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है। Narzo 10 सीरीज में HD+ डिस्प्ले देखने को मिला था। अपकमिंग मॉडल में हम FHD रिजोल्यूशन के डिस्प्ले की उम्मीद लगा सकते हैं।
Features | Realme Narzo 10 |
---|---|
Price | 11999 |
Chipset | MediaTek Helio G80 |
OS | realme UI Based on Android 10 |
Display | 16.5cm (6.5”) Mini-drop Fullscreen-1600×720 HD+ |
Internal Memory | 4GB + 128GB |
Rear Camera | 48MP AI Quad Camera with 2MP macro lens, 8MP Ultra wide-angle lens, and B&W Portrait lens |
Front Camera | 16MP Primary camera |
Battery | 5000mAh |
You Might be Interested
8499
11999