Realme Narzo 20 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च हुई थी और फ्रेश रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने की योजना बना रही है। चर्चित टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक Realme Narzo 30 सीरीज जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकती है। टिप्स्टर के दावे के मुताबिक यदि कंपनी आखिरी वक्त में कोई बदलाव नहीं करती है तो Realme Narzo 30 और Narzo 30 Pro स्मार्टफोन जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि Realme Narzo 20 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro लॉन्च किए हैं। Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
Realme Narzo 30 सीरीज में क्या होगा खास
टिप्स्टर के दावे के मुताबिक Narzo 30 सीरीज में भी कंपनी तीसरा स्मार्टफोन जोड़ सकती है। इसलिए कयास है कि कंपनी Narzo 30A स्मार्टफोन को भी लिस्ट में जोड़ सकती है। टिप्स्टर ने Narzo 30 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी साझा नहीं की है। एक रहस्यमयी रियलमी स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX3171 के साथ Bureau of Indian Standards (BIS) पर स्पॉट किया गया है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन पर भी इन स्मार्टफोन के स्पेक्स की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि ये स्मार्टफोन नई सीरीज का हिस्सा होगा। हम यहीं कहेंगे कि RMX3171 मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन Realme Narzo 30 सीरीज का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि होने में कुछ वक्त जरूर लगेगा। इसके अतिरिक्त कई अन्य रियलमी स्मार्टफोन को भी स्पॉट किया गया है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
पिछले महीने BIS और EEC अथॉरिटिज ने दो रिहस्यमयी स्मार्टफोन RMX3063 और RMX3061 मॉडल नंबर को मंजूरी दी है। FCC की लिस्टिंग के मुताबिक RMX3063 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, Bluetooth 4.2 और Wi-Fi 802.11 b/g/n जैसे फीचर मिलेंगे। इससे पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो RMX3092 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन में 65W की रैपिड चार्जिंग मिलेगी। साथ ही RMX3092 और RMX3093 को TENAA के डेटाबेस में भी स्पॉट किया गया है, हालांकि इनके स्पेक्स अभी तक नहीं मिले हैं।