Realme Narzo 30 Pro 5G, Narzo 30A की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। यह दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं। दोनों स्मार्टफोन 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च होंगे। कंपनी इन स्मार्टफोन को पिछले साल आई नारजो सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च कर रही है। Also Read - OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, जानें इनके बारे में सबकुछ
रियमली Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी पुष्टि एक लीक पोस्टर में हो चुकी है। रियमली नारजो 30 सीरीज के साथ ही कंपनी Realme Buds Air 2 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। लिस्टिंग के मुताबिक रियलमी 30 प्रो स्मार्टफोन रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिमसें ट्रिपल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। Also Read - 13MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 3GB RAM वाले Gionee Max Pro की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहा EMI और Discount Offer
Realme Narzo 30 Pro 5G में क्या होगा खास
यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यानी इस डिवाइस में AMOLED पैनल नहीं मिलेगा। फोन दो रंग ब्लू और ग्रे में लॉन्च हो सकता है। वहीं Realme Narzo 30A स्मार्टफोन स्कॉयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें तीन लेंस लगे होंगे। इस डिवाइस में कंपनी रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देगी। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.5-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट के साथ आएगा। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 800U SoC मिलेगा।
यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर बेस्ड Realme UI मिलेगा। यह स्मार्टफोन 4,800mAh (5000mAh की बैटरी के नाम से) के साथ आ सकता है। डिवाइस में 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन 162.5×74.8×8.8mm साइज का होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत Realme X7 के कम होगी, जो हाल में लॉन्च हुआ है।
वहीं Realme Narzo 30A के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी ने आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है। हालांकि माधव शेठ ने इस बात के संकेत जरूर दिए कि वह रियलमी एक्स 7 से कम कीमत पर एक 5G फोन ला सकते हैं।
You Might be Interested
8999