Realme का एक 5G स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट हुआ है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Realme Narzo 30 Pro हो सकता है। सर्टिफिकेशन साइट पर इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX3161 के नाम से लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर फोन की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप और LED फ्लैश देखे जा सकते हैं। Also Read - Realme 8, Realme 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और बहुत कुछ
बता दें कि Realme Narzo 30 Series को कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी ने टीज किया है। सर्टिफिकेशन साइट पर Realme Narzo 30 Pro में 6.55 इंच का डिस्प्ले देखने को मिला है। फोन में 4,880mAh की बैटरी दी गई है। Realme Narzo सीरीज के पिछले स्मार्टफोन को भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। Also Read - Flipkart Sale: Realme C11 से Realme Narzo 30A तक, 10 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन
संभावित फीचर्स
TENAA लिस्टिंग में सामने आई तस्वीर पर नजर डालें तो Realme के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा डिजाइन दिया गया है। साथ ही, फोन के फ्रंट में पंच-होल कैमरा कट-आउट दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुए Realme X7 सीरीज में भी इसी पंच-होल डिजाइन वाला कैमरा सेटअप देखने को मिला है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 4GB RAM वाले Realme Narzo 30A पर Discount, Flipkart Sale में ऐसे करें बचत
लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिली है। साथ ही, फोन डुअल SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आ सकता है। Realme Narzo 30 Pro में Android 11 पर आधारित Realme UI 3.0 देखने को मिल सकता है।
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, TENAA पर RMX3161 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ स्मार्टफोन Realme Narzo 30A हो सकता है। इस मॉडल नंबर के साथ एक अन्य सर्टिफिकेशन साइट पर एक और स्मार्टफोन को पिछले दिनों लिस्ट किया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए Realme Narzo 20 Pro के मॉडल नंबर की बात करें तो वह RMX2161 है, ऐसे में TENAA लिस्टिंग में सामने आया स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro होने की संभावना है।