रियलमी का एक नया स्मार्टफोन हाल में ही टीज हुआ है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के वॉइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase द्वारा चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर टीज किया गया है। हम बात कर रहे हैं Realme Race स्मार्टफोन की, जिसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को कंपनी के अधिकारी द्वारा टीज किया गया है। ऐसा लग रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी नई सीरीज का हिस्सा होगा। बता दें कि कंपनी ने Realme Race का पहला टीजर इस महीने की शुरुआत में जारी किया था, जब कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 888 चिसपेट के साथ नया फोन लॉन्च करने की पुष्टि की थी। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
हालांकि Realme Race की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी टीजर इमेज में फोन की पहली झलक देखने को जरूर मिलती है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एक तस्वीर लीक हुई थी, जिसमें कहा गया था कि यह स्मार्टफोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च हो सकता है, हालांकि लगता नहीं है कि ऐसा होगा। इससे पहले की हम इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें, यह जानना जरूरी है कि Realme Race स्मार्टफोन का सिर्फ कोडनेम है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Realme Race में क्या होगा खास?
अपकमिंग सीरीज और आधिकारिक मार्केटिंग नाम की घोषणा कंपनी जल्द ही कर सकती है। स्मार्टफोन के फर्स्ट लुक के तौर पर जारी की गई तस्वीर में रियर पैनल नजर आ रहा है, जिस पर यूनिक फिनिश के साथ “Power Design” लिखा हुआ है। फोन के रियर पैनल में सैंडस्टोन टेक्स्चर देखने को मिलता है। रियलमी रेस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
यह फोन अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। टीजर इमेज से यह भी साफ है कि स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो रेक्टेंगुलर मॉड्यूल में देखने को मिलेगा। ऐसा डिजाइन हमने कई रियलमी स्मार्टफोन में देखा है। अफवाहों की मानें तो इस डिवाइस में 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि इसी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। यह डिवाइस जनवरी में लॉन्च हो सकता है।