अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपकी पसंद खास तौर पर रियलमी स्मार्टफोन है, तो आपके लिए आज इस ब्रांड के स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का आखिरी दिन है। कंपनी की तरफ से आयोजित ‘Realpublic’ सेल का आज आखिरी दिन है और कंपनी इस सेल के तहत अपने स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही है। आप इन डील्स और डिस्काउंट्स का फायदा सीधा रियलमी की वेबसाइट से उठा सकते हैं। Also Read - Xiaomi ने Amazon Sale में बेचे 15 लाख स्मार्टफोन, इस सस्ते 5G फोन की हुई बंपर बिक्री
Realme C1
कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन रियलमी C1 भी सेल के दौैरान डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को 7,499 रुपये की कीमत के बजाए 6,999 रुपये की कीमत में बेच रही है। Realpublic सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन की खरीद पर 15 प्रतिशत का सुपरकैश (मैक्सिमम 1,500 रुपये) तक पा सकते हैं। इसके अलावा कैश-ऑन-डिलिवरी का ऑप्शन भी मौजूद है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Also Read - Shinco India ने Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत 11999 रुपये से शुरू
Realme 2 Pro
अगर आप रियलमी 2 प्रो को खरीदना चाह रहे हैं तो आप स्मार्टफोन को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट (4 जीबी रैम) 12,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है और इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 14,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट 16,990 रुपये की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। Realpublic सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन की खरीद पर 15 प्रतिशत का सुपरकैश (मैक्सिमम 1,500 रुपये) तक पा सकते हैं।
Realme U1
कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme U1 को भी इस सेल के दैरान डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये से लेकर 13,499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया है। यह कीमत अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट पर निर्भर करती है। Realpublic सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन की खरीद पर 15 प्रतिशत का सुपरकैश (मैक्सिमम 1,500 रुपये) तक पा सकते हैं। इसके अलावा कैश-ऑन-डिलिवरी का ऑप्शन भी मौजूद है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूजर्स को 4.2 टीबी एक्सट्रा डाटा भी मिलेगा।