Realme जल्द एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन RMX3611 को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। हालांकि, इस फोन का मार्केटिंग नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। यह फोन पिछले महीने लिस्ट हुए RMX3610 सीरीज के सात पेश किया जा सकता है। इसे Realme V21 के नाम से चीनी बाजार में जल्द पेश किया जा सकता है। Also Read - 5000mAh बैटरी और 32GB स्टोरेज वाले बेस्ट बजट फोन Realme C30 की फर्स्ट सेल आज, सिर्फ ₹364 प्रति महीने की EMI पर खरीदने का मौका
Realme RMX3611 में होंगे ये फीचर्स
– 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले
– 5G रेडी ऑक्टाकोर प्रोसेसर
– 4GB/6GB/8GB RAM
– 64GB/128GB/256GB स्टोरेज
– 5000mAh बैटरी
– 13MP मेन, 5MP फ्रंट कैमरा Also Read - सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलने वाली Realme TechLife Watch R100 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें LCD डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जो HD+ यानी 720 x 1600 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन का वजन 184 ग्राम होगा और इसकी मोटाई 8.1mm हो सकती है। Also Read - Realme Narzo 50i Prime फोन 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 7,800 से शुरू
Realme का यह फोन 5G रेडी ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आएगा। फोन के चिपसेट की प्रोसेसिंग स्पीड 2.2GHz हो सकती है। इसमें 4GB/6GB/8GB RAM का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, इसमें 64GB/128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। फोन में एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए MicroSD कार्ड दिया जा सकता है। इसमें Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13MP का मेन और 0.3MP का सेकेंडरी रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा, जो डिस्प्ले के पंच-होल के साथ इंबेड होगा।
RMX3611 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इस मॉडल नंबर के साथ कंपनी के फोन को पहले भी 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है, जिसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 3T
रियलमी ने यूरोपीय बाजार में Realme GT Neo 3T को इस सप्ताह पेश किया है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलता है।
इसकी खास बात यह है कि Realme GT Neo 3 की तरह ही यह फोन भी सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।