Realme ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन्स पर नए सॉफ्टवेयर UI 2.0 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Android 11 पर बेस्ड इस Realme UI 2.0 को कंपनी ने सितंबर में रोल आउट किया था। साथ ही, Realme UI 2.0 के रोड मैप को भी जारी किया गया था। Realme 7, Realme X2 Pro और Realme Narzo 20 Pro के लिए UI 2.0 का अर्ली एक्सेस अप्लीकेशन अब बंद हो चुका है लेकिन यूजर्स के पास Realme 6 Pro के लिए Relame UI 2.0 के अर्ली एक्सेस के आवेदन का अभी भी मौका है। साथ ही, कंपनी ने अपने कुछ डिवाइसेज के लिए Realme UI 2.0 के बीटा वर्जन को रोल आउट किया है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
Realme UI 2.0
Android 11 पर आधारित इस कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर को कंपनी ने अपने कुछ डिवाइसेज के लिए रोल आउट किए हैं। उन डिवाइसेज के लिए फिलहाल बीटा वर्जन रोल आउट किया गया है। जल्द ही इसका फाइनल वर्जन या स्टेबल वर्जन रोल आउट किया जाएगा। Realme 6 Pro यूजर्स के लिए भी इसके बीटा टेस्टिंग के लिए आवेदन का मौका है। इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक कम्युनिटी फोरम के जरिए मिली है। Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
Realme UI 2.0 के बीटा अपडेट को Realme 6 Pro यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस अपडेट को RMX2061_11.A.39 नाम से रोल आउट किया गया है। यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर नया सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करने पर ये दिखने लगेगा। अपडेट के ट्रायल वर्जन के लिए आवेदन करने के बाद यूजर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
टेस्टिंग या बीटा वर्जन होने की वजह से Realme ने आगाह किया है कि इस नए अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद यूजर के डिवाइस में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बीटा अपडेट को डाउनलोड करने से पहले ध्यान रहे कि स्मार्टफोन की बैटरी 60 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो। इसके अलावा फोन में 5GB से ज्यादा स्टोरेज उपलब्ध हो। नए अपडेट को डाउनलोड करते समय ध्यान रहे कि डिवाइस शट डाउन न हो। हालांकि, अपडेट के दौरान फोन बार-बार री-बूट हो सकता है। इस समय ये बीटा अपडेट Realme 6 Pro के अलावा Realme 7, Realme Narzo 20 Pro और Realme X2 Pro के लिए रोल आउट किया गया है।
You Might be Interested
29999
17999