Realme V11 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। रियलमी का यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, फिजिकल रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्लॉसी ग्रेडिएंट डिजाइन और डुअल रियर कैमरा के साथ आया है। इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.52 इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं। आइए आपको Realme V11 5G की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
Realme V11 की कीमत
Realme V11 5G को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इसके 4GB + 128GB मॉडल का दाम 1,199 युआन (करीब 13,500 रुपये) और 6GB + 128GB वाले मॉडल की कीमत 1,399 युआन (करीब 15,800 रुपये) है। फोन वाइब्रेंट ब्लू और क्विट ग्रे कलर ऑप्शन में आया है। चीन में 5 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Realme V11 की खूबियां
Realme V11 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 4GB व 6GB RAM ऑप्शन और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं। माइक्रो-एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Realme जल्द लॉन्च करेगा Android 11 और 5000mAh बैटरी के साथ 3 स्मार्टफोन
Realme के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का एक डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतें पूरी करेगा।
Realme V11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है। कनेक्टविटी फीचर्स की बात करें, तो Realme V11 में 5G, 4GLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।