रियलमी के सस्ते 5G स्मार्टफोन Realme V15 5G जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्डस (BIS) का स्टिफिकेशन मिल चुका है। यह दावा टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट में किया है। रियलमी ने होम मार्केट चीन में इस स्मार्टफोन को 7 जनवरी को लॉन्च किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTekDimensity 800U SoC और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। Realme V15 5G जल्द ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
मुकुल शर्मा ने ट्वीटर पर दो फोटो शेयर करते हुए यह बताया है कि Realme V15 5G स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। BIS की वेबसाइट में रियलमी का यह स्मार्टफोन RMX3092 मॉडल नेम से लिस्ट किया गया है। चीन में Realme V15 को करीब 17 हजार रुपये की कीमत में पेश किया गया है। रियलमी इसी कीमत में भारत में इस फोन को लॉन्च कर सकता है। फिलहाल भारत में 5G स्मार्टफोन की कीमतें 21,000 रुपये से शुरू होती हैं। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
Turns out the Realme V15 has already been certified by the Indian BIS. The device could likely launch in India soon now.#Realme #RealmeKoi #RealmeV15 pic.twitter.com/XBh8VY3LjM Also Read - 5000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन Realme C20 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 8, 2021
Realme V15 5G : स्पेसिफिकेशंस
Realme V15 स्मार्टफोन को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है। यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। जैसा की पहले बताया है कि Realme V15 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ पेश किया है, जो 5G मॉडेम के साथ आता है।
Realme V15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। Realme V15 का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है। इसके साथ रियलमी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है। Realme V15 स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, UIS Max (अल्ट्रा इमेज स्टेबलाइजेशन) और 120 फ्रेम पर सेकेंड पर 1080p स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 4,310mAh की बैटरी के साथ आता है जो 50W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। रियलमी का दावा है कि यह फोन मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।