Realme V15 (Realme Koi) स्मार्टफोन से आज (7 जनवरी) पर्दा उठेगा। इस फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। टीजर और प्रमोशनल इमेज से रियलमी के इस स्मार्टफोन का लुक सामने आ चुका है। साथ ही लीक रिपोर्ट्स से Realme V15 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। आइए आपको लॉन्च से पहले रियलमी वी15 के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Realme X7 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स
लॉन्च डीटेल (Realme V15 launch detail)
रियलमी वी15 को 7 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह नए साल में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। लॉन्च इवेंट चीन में दोपहर 2 बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे) शुरू होगा। Also Read - Realme C20 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स लॉन्चिंग से पहले हुए लीक
Realme V15 की डिजाइन
Realme V15 में ग्लॉसी रियर पैनल दिया गया है। रियर पैनल पर ऊपर से नीचे तक कंपनी की ‘Dare to Leap’ टैगलाइन है। फोन में रेक्टैंग्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर हैं। एलईडी फ्लैश नीचे वाले कैमरा सेंसर के बगल में है। फ्रंट की बात करें, तो यह फोन एज-टु-एज डिस्प्ले के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के कॉर्नर में पंच होल दिया गया है। Also Read - Realme C21 जल्द हो सकता है लॉन्च, कई सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट
मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स (Realme V15 specifications expected)
लॉन्च से पहले Realme V15 के खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें MediaTek Dimensity 800U चिपसेट मिलेगा, जिसका मतलब यह 5G स्मार्टफोन होगा। यह फोन 50W या 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस हैंडसेट का वजन लगभग 176 ग्राम है, यानी यह हल्का 5G स्मार्टफोन होगा।
रियलमी का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फोन के डिस्प्ले, बैटरी, रैम, स्टोरेज और फ्रंट कैमरा जैसे डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं।
कितनी होगी कीमत? (Realme V15 price expected)
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Realme V15 की कीमत लीक हो चुकी है। लीक के अनुसार, फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 1,799 युआन (करीब 20,400 रुपये) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,099 युआन (करीब 23,800 रुपये) होगी। हालांकि, ऑफिशियल कीमत की घोषणा आज लॉन्च इवेंट के दौरान की जाएगी।