Realme V20 5G को चीनी बाजार में साइलेंटली पेश किया गया है। रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन के कई लीक्स पिछले कुछ दिनों में सामने आए थे। कंपनी ने इस फोन को केवल ऑफलाइन उपलब्ध कराया है यानी इस फोन को ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन को पिछले महीने RMX3610 मॉडल नंबर के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C और TENAA पर देखा गया था। Also Read - Realme GT Neo 3T जल्द होगा भारत में लॉन्च! सपोर्ट पेज हुआ लाइव
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह Realme V21 5G होगा। हालांकि, कंपनी ने इसे Realme V20 5G के नाम से पेश किया है। आइए, जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में। Also Read - Realme RMX3611 जल्द होगा लॉन्च, TENAA लिस्टिंग में लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
Realme V20 5G में क्या है खास?
– 6.5 इंच डिस्प्ले
– MediaTek Dimensity 700 SoC
– 5000mAh बैटरी
– 13MP बैक, 5MP सेल्फी कैमरा
– 4GB RAM, 128GB स्टोरेज Also Read - Realme GT Neo 3T फोन 120Hz डिस्प्ले और सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Realme V20 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच या टियरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। Realme V20 5G का डिस्प्ले HD+ यानी 720 x 1600 रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो नॉच के साथ इंबेड है। वहीं, फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी यानी मेन कैमरा 13MP का है। जबकि इसके दूसरे कैमरे में 0.3 मेगापिक्सल (MP) का सेंसर दिया गया है।
Realme V20 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। यह एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है। यह फोन Android 12 पर आधारित Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन USB Type C और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा।
क्या है कीमत?
Realme V20 5G को केवल ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। फोन की कीमत CNY 999 (लगभग 11,600 रुपये) है। इसे दो कलर ऑप्शन्स- स्टार ब्लू और क्लाउड ब्लैक में पेश किया गया है। भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में रियलमी के इस फोन को Realme C सीरीज के अपकमिंग 5G फोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। यह कंपनी का अब तक लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है।