Realme X Master Edition Sale: Realme X का मास्टर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर स्पेशली ओपन सेल पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों नेशनल शॉपिंग डेज सेल चल रही है। यह सेल कल 8 अगस्त से 10 अगस्त चलेगी। इस दौरान रियली मी के पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को कभी भी खरीदा जा सकता है। Realme X के मास्टर एडिशन की कीमत 19,999 रुपये (Realme X Master Edition Price in India) है। ये दो वेरिएंट – गार्लिक और ऑनियन कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की मेजर स्पेसिफिकेशंस (Realme X Specifications) की बात करें तो इसमें Snapdragon 710 SoC, 8जीबी तक रैम ऑप्शन और 16मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48मेगापिक्सल का है। Also Read - Realme जल्द लॉन्च करेगा Android 11 और 5000mAh बैटरी के साथ 3 स्मार्टफोन
Realme X Master Edition – Sale details
Realme X के मास्टर एडिशन को Flipkart और realme.com पर फिलहाल ओपन सेल से खरीदा जा सकता है। Realme X ks मास्टर एडिशन को 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। सेल के दौरान ICCI Bank cards के जरिए इस फोन को खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन के साथ नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है, जो 6 महीने का है। वहीं सेल के दौरान फ्लिपकार्ट कॉम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा, 5000mAh से ज्यादा बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपये से कम
Realme X Specifications and features
Realme X के स्पेसिफिकेशंस (Realme X Specifications) की बात करें तो इसमें एज टू एज AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 6.53-inch FHD+ screen के साथ 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। कंपनी ने इस फोन में full-screen डिजाइन के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 16-megapixel Sony IMX471 sensor है जो 0.74 सेकंड में पॉप अप हो जाता है। इसके अलावा इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन भी है।
फोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा यह AI HyperBoost technology के साथ आता है। फोन में 3,765mAh battery है जो VOOC Flash Charge 3.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 9 Pie के साथ ColorOS 6 skin के साथ आता है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। फोन का कैमरा AI और Super Night Mode सपोर्ट के साथ आता है। फोन का कैमरा ultra slow-motion video recording के साथ आता है।
Features | Realme X – Master Edition |
---|---|
Price | 19,999 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 710 |
OS | Android 9 Pie with ColorOS 6 |
Display | 6.53-inch -FHD+, 19.5:9 aspect ratio |
Internal Memory | 8GB RAM + 128GB storage |
Rear Camera | Dual 48MP + 5MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 3,765mAh |