Realme X50 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। यह फोन रियलमी का पहला पहला 5G स्मार्टफोन है। इसके साथ ही यह फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। Realme X50 5G स्मार्टफोन की दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.57 इंच की डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही इस फोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। Also Read - Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को मिलने लगा Android 10 का अपडेट
Realme X50 5G features, specifications
Realme X50 5G स्मार्टफोन में 6.57-इंच की डिस्प्ले होगी जो कि Full HD+ रेज्यूलेशन की होगी। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा। बल्कि इसमें पावर बटन में ही फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। Realme X50 5G स्मार्टफोन 7nm पर बने Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट के साथ आएगा। Also Read - Vivo Carnival Sale: 13 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं वीवो स्मार्टफोन
Watch: Top 5 Smartphones to launch in January 2020
Realme X50 स्मार्टफोन ड्यूल चैनल Wi-Fi और 5G सपोर्ट के साथ आएगा। यानी यह फोन एक साथ दोनों नेटवर्क से कनेक्टेड रह सकता है। इसके साथ ही इस फोन का वाई-फाई 2.4GHz और 5GHz बैंड सपोर्ट के साथ आता है। 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह फोन n1, n41, n78, n79 बैंड को सपोर्ट करता है। Realme का यह फोन SA और NSA ड्यूल-मोड नेटवर्किंग सपोर्ट सपोर्ट करता है। Also Read - सैमसंग अपने नए गैलेक्सी स्मार्टफोन 11 फरवरी को करेगा लॉन्च
रियलमी का यह स्मार्टफोन microSD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। Realme X50 फोन Android 10 पर बेस्ड ColorOS 7 पर रन करेगा। Realme के इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह 5G फोन क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही सेकेंडरी कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल कैमरा और 2-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होंगे। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में कंपनी ने Game Boost फीचर भी दिया है।
Realme X50 5G: Price
Realme X50 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,499 Yuan (करीब 25,790 रुपये) है। इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 2,999 Yuan (करीब 30,960 रुपये) और तीसरा वेरिएंट 6GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 2,699 Yuan (करीब 27,860 रुपये) में लॉन्च किया गया है।