Realme X7 और Realme X7 Pro आज (4 फरवरी) इंडियन मार्केट में लॉन्च होंगे। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स का डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया है। इससे Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G के खास स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आ चुकी है। Realme X7 series के इन स्मार्टफोन्स को चीन में सितंबर 2020 में ही लॉन्च कर दिया गया था। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
Realme X7 series लॉन्च डिटेल
Realme X7 और Realme X7 Pro को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। रियलमी इंडिया के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग की जाएगी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। Also Read - 48MP कैमरा, 8GB RAM, 5000mAh बैटरी वाले सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro की सेल आज रात 12 बजे, जानें मिलने वाले ऑफर्स
Also Read - OPPO A94 हुआ लॉन्च, मिलेगा 48MP कैमरा, 8GB RAM और MediaTek Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर
Realme X7 और Realme X7 Pro की कितनी होगी कीमत?
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme X7 के 6GB + 128GB वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये होगी। वहीं, 8GB + 128GB वाले वेरियंट का दाम 21,999 रुपये हो सकता है। Realme X7 Pro की कीमत 30 हजार रुपये की रेंज में रहने की उम्मीद है।
रियलमी X7 में क्या खास?
रियलमी ने Realme X7 5G के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का ही खुलासा किया है। यह फोन फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले और MediaTekDimensity 800U प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं।
Realme X7 5G में 4300mAh की बैटरी मिलेगी, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वेबसाइट पर लाइव किए गए पेज पर कंपनी ने कहा है कि रियलमी एक्स7 की बैटरी मात्र 18 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।
रियलमी X7 Pro में होंगी ये खूबियां
रियलमी X7 सीरीज के इस स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स को लॉन्च से पहले रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Realme X7 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 1000+ 5G प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ आएगा। इसे 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में बाजार में उतारा जाएगा।
Realme X7 Pro के रियर में चार कैमरे मिलेंगे। इनमें 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP वाइड ऐंगल लेंस, B&W पोर्टेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।