रियलमी ने दो नए स्मार्टफोन ताइवान में लॉन्च कर दिए हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। नए स्मार्टफोन के जरिए कंपनी ताइवान के बाजार में अपनी मौजूदगी और मार्केट शेयर दोनों को बढ़ा रही है। इन दोनों ही स्मार्टफोन- Realme X7 Pro और Realme 7 को कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। दोनों डिवाइस मीडियाटेक Dimensity चिपसेट के साथ आते हैं, जो नए और तेज बैंडविड्थ को सपोर्ट करते हैं। सबसे पहले हायर इंड मॉडल की बात करें तो Realme X7 Pro स्मार्टफोन MediaTekDimensity 1000++ चिपसेट के साथ आता है। Also Read - Realme X7 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 ताइवान डॉलर है, जो मेमोरी कॉन्फिग्रेशन के आधार पर बढ़ती है। वहीं दूसरी ओर रियलमी 7 स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी कीमत 9,990 ताइवान डॉलर है। रियलमी 5G के सहारे ताइवान के बाजार में अपने पैर पसारने की कोशिश में लगी हुई है। Also Read - Realme C20 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स लॉन्चिंग से पहले हुए लीक
Realme X7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.55-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6 प्रसेंट है। यह डिस्प्ले 5th-जेनेरेशन Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1,2.0 निट्स है। Realme X7 Pro स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Dimensity 1000++ SoC और 9-कोर Mali-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक की LPDDR4X RAM के साथ पेश किया गया है। Also Read - Realme C21 जल्द हो सकता है लॉन्च, कई सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट
स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। वहीं तीसरा इमेज सेंसर 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोर्टेड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का दिया गया है। स्मार्टफोन में 256GB की USF 2.1 स्टोरेज दी है जो Turbo Write टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme X7 स्मार्टफोन की तरह ही है और Realme X7 Pro में ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS दिया है। Realme X7 Pro स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन भी 65W फास्ट चार्ज के साथ आता है।