Realme X7 Pro Extreme Edition लॉन्च हो गया। यह रियलमी X7 सीरीज का लेटेस्ट फोन है, जिसमें Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G पहले से उपलब्ध हैं। इन दोनों फोन्स को चीन में सितंबर 2020 में, जबकि भारत में फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले Realme X7 Pro Extreme Edition के स्पेसिफिकेशन्स में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 90Hz रिफ्रेश रेट, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। वहीं, Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 8GB + 128GB के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में आता है। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
Realme X7 Pro Extreme Edition price
रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन को अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 25,600 रुपये) और 12GB + 256GB वाले वेरिएंट का दाम 2,599 युआन (करीब 29 हजार रुपये) है। यह स्मार्टफोन Black Forest और Castle Sky कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
Realme X7 Pro Extreme Edition specifications
Realme X7 Pro एक्सट्रीम एडिशन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। Also Read - 5000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन Realme C20 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर
रियलमी के इस स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरे मिलते हैं। फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme X7 Pro Extreme Edition स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।