Realme X7 Pro Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह Realme X7 series के तहत आया नया फोन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर जैसी खूबियां हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह नया स्मार्टफोन असल में Realme X7 Pro Extreme Edition है। X7 Pro Ultra और Extreme Edition, दोनों स्मार्टफोन में एक ही स्पेसिफिकेशन्स हैं, बस दोनों के नाम अलग-अलग हैं। Also Read - Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी 4K Smart TV, माधव सेठ ने किया कंफर्म
Realme X7 Pro Ultra Price
रियलमी X7 Pro Ultra को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB+128GB और 12GB+256GB के साथ दो वेरिएंट में आया है। 8GB रैम वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 25,695 रुपये) और 12GB वेरिएंट का दाम 2,599 युआन (करीब 29,050 रुपये) है। Also Read - Realme Days Sale का ऐलान, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
Realme X7 Pro Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी एक्स7 प्रो अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज हैं। Also Read - 48MP+8MP+2MP कैमरे, 5000mAh बैटरी, 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज वाले 5G फोन Realme Narzo 30 Pro पर Flipkart sale में Discount
रियलमी के इस स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme X7 Pro Ultra में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 0 से 100 पर्सेंट चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है।