Realme पिछले कुछ वक्त से अपने नए स्मार्टफोन को टीज कर रही है, जो Realme X7 सीरीज का हिस्सा होगा। हालांकि कंपनी ने Realme X7 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है। अब ऐसा लग रहा है कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए सेल पर आएगा। फोन का एक लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर नजर आया है। Realme X7 सीरीज की लॉन्च डेट फ्लिपकार्ट पर नजर नहीं आई है। ई-कॉमर्स के पेज पर कंपनी ने सिर्फ अपकिंग एक्स-सीरीज का नाम फैंस से पूछा गया है। हाल में आई एक लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 4 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकता है। Also Read - Realme 8 Series Round Up: 108MP कैमरे के अलावा और क्या होगा खास, जानें?
एक अन्य लीक के मुताबिक Realme X7 स्मार्टफोन दो विकल्प 6GB RAM और 8GB RAM में उपलब्ध होगा। दोनों ही मॉडल्स के साथ 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन Nebula और Space Silver कलर में उपलब्ध होगा। Realme X7 Pro स्मार्टफोन 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकती है। यह Mystic Black और Fantasy कलर में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
Realme X7 और X7 Pro स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
रियलमी एक्स 7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन 6.4-inch और 6.55-inch का AMOLED पैनल दिया जा सकता है। हालांकि प्रो मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन में क्रमशः Dimensity 800U और Dimensity 1000++ चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो एक्स 7 स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है। दोनों ही स्मार्टफोन 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा ही कैमरा कॉन्फिग्रेशन देखने को मिल सकता है। फ्रंट में कंपनी 32MP का कैमरा दे सकती है, जबकि रियर साइड की बात करें तो इसमें 64-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel का क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। प्रो वेरिएंट में कंपनी Sony का मुख्य लेंस दे सकती है, जबकि सामान्य वर्जन में Samsung का लेंस मिलेगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्टैंडर्ड वर्जन में 16MP का सेल्फी कैमरा और प्रो वेरिएंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।