Redmi 9 भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को भारत में 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi इस फोन को 6 अगस्त से शुरू हो रही Amazon Prime Day Sale में बिक्री के लिए पेश करेगी। इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में इसकी स्पेसिफिकेशंस का पहले ही खुलासा हो चुका है। यह कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max के 8GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट की पहली सेल 29 जुलाई को Amazon पर
We heard that you wanted a new #Redmi product? 😉 Also Read - Redmi Note 9 की इस तारीख को होगी सेल, लगे हैं 5 कैमरे और 5020 mAh की बैटरी
We want you to know that we’re all PRIMED up! An all-new #Redmi smartphone is coming to YOU on 4th August, 2020!
Get ready to go #BackToPrime with #Redmi: https://t.co/tkdmaSc2lE
RT & help us share this news! ❤️ pic.twitter.com/tcg8MqRTEd
— Redmi India – #BackToPrime (@RedmiIndia) July 27, 2020
Redmi 9 Pricing
Redmi 9 के चीन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 4GB/64GB वेरिएंट को 799 CNY (करीब 8,547 रुपये) में पेश किया है। इसके साथ ही 6GB/128GB वेरिएंट को 1,199 CNY (करीब 12,827 रुपये की कीमत) में पेश किया है।
Redmi 9 Price and Specifications
Redmi 9 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.53-इंच की FHD+ LCD पैनल दिया है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इस फोन को Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। Redmi 9 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ 4GB LPDDRX RAM और 64GB और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Redmi 9 स्मार्टफोन को 5,020mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है। हालांकि, Xiaomi इस फोन के साथ बायर्स को बॉक्स में 10W का चार्जर दे रहा है। इस फोन में चार्चिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट दिया है।
Redmi 9 फोन के बैक में कंपनी ने क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इ फोन का प्राइमेरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इस कैमरा सेंसर के साथ दूसरा कैमरा सेंसर 9-मेगापिक्सल अल्टरावाइड एंगल सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है।